करेंट अफेयर्स 6/6/2019
पापुआ न्यू गिनी प्रधानमंत्री जेम्स मारापे नियुक्त
Posted Date- 6/6/2019

► हाल में ही पापुआ न्यू गिनी के नए प्रधानमंत्री के तौर पर किसे नियुक्त किया गया है ?
A)सर माइकल सोमरे
B)जेम्स मेरीनो
C)जेम्स मारापे
D)सैम अबल
उत्तर:-C)जेम्स मारापे
महत्वपूर्ण तथ्य
- 29 मई 2019 को पापुआ न्यू गिनी की संसद ने जेम्स मारापे को नए प्रधानमंत्री के तौर पर चुना है।
- जेम्स मारापे पापुआ न्यू गिनी के पूर्व वित्त मंत्री थे, जो मल्टी-बिलियन डॉलर गैस से संबंधित विवाद के कारण इस्तीफा दे दिया था।
- जेम्स मारापे,पापुआ न्यू गिनी के नए प्रधानमंत्री के रूप 30 मई 2019 को शपथ ग्रहण किया !
- जेम्स मारापे पंगु पार्टी से सम्बंधित है.
- इससे पहले पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री पीटर ओ नील थे जिनके इस्तीफे के बाद प्रधानमंत्री के पद खाली पड़ा था !
- पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री का कार्यकाल वहां के गवर्नर जनरल तय करता है.
- जेम्स मारापे,पापुआ न्यू गिनी के दशवें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया.
यह भी पढ़े:-नीलेकणि समिति की रिपोर्ट जारी